प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान योजना


एक आईना भारत
पाली सिटी,

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान योजना 

पाली सिटी,प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान योजना के तहत पाली जिले में 400 परिवारों को डिजीटल साक्षर बनाया जाएगा। इसके लिए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान ने सभी विकास अधिकारियों को अपने अधीनस्थ ग्राम विकास अधिकारियों को सीएससी द्वारा चयनित बीएलई ग्राम स्तरीय उद्यमियों का सहयोग करने के निर्देश दिए। योजना के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की और से बाल विकास परियोजना अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए है। 
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान के तहत 40 प्रतिशत ग्रामीणों को डिजीटल करने को लेकर भारत सरकार ने मार्च 2022 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों से अपने अधीनस्थ समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को सीएससी द्वारा चयनित बीएलई ग्राम स्तरीय उद्यमी का सहयोग करने को कहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार के सहयोग के लिए सीएससी जिला प्रबंधक जगजीत सिंह से उनके मोबाइल नम्बर 9610111758 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
योजना को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, सहयोगिनियों एवं साथिनों को उक्त प्रशिक्षण दिलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण परिवारों को डिजीटल साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षण दिलवाने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। प्रशिक्षण सभी राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर निःशुल्क दिया जाएगा।
और नया पुराने