ग्राम पंचायत बावडी कल्ला में सरपंच द्वारा पौधा रोपण किया गया



जोधपुर ग्रामीण
बावडी कल्ला-फलौदी

सावन के महीने में ग्राम पंचायत बावडी कल्ला के सरपंच भेरूसिंह राजपुरोहित द्वारा पूरे गांव में पौधे लगाए गए। और 4 अगस्त को पौधा रोपण दिवस भी मनाया गया। पूरे गांव के चारो ओर पौधे लगाकर उन्होंने बताया की उनका संकल्प है ग्रीन बावडी का जो वो अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। जेसीबी से जगह जगह स्थान को साफ भी करवाया गया और पानी के ट्रैक्टर से कही पुराने व्रक्ष पौधों को पानी दिया गया।  सरपंच द्वारा लगाए गए पौधे के पहले सभी ग्रामीणों को सोशल मीडिया के माध्यम से आमन्त्रित किया गया उसमे कही ग्रामीणों ने इस को सफल बनाने के लिए शामिल भी हुवे। ग्रामीणों ने इस सावन के महीनों में तालाब के आसपास कई पौधे लगाकर एक सुंदर दृश्य देखने को मिला।
और नया पुराने

Column Right

Facebook