मिशन कौमी एकता संस्था के पौधरोपण अभियान के तहत आज बाली कब्रिस्तान पौधरोपण



एक आईना भारत
पाली सिटी,

मिशन कौमी एकता संस्था के पौधरोपण अभियान के तहत आज बाली कब्रिस्तान पौधरोपण

 बाली/ पाली।सिटी मिशन कौमी एकता संस्था के पौधरोपण अभियान के तहत आज बाली कब्रिस्तान पौधरोपण किया गया। मिशन कौमी एकता संस्थान पाली जिले के बाली, फालना, सोजत, सादड़ी, देसूरी, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, आऊवा, जैतारण, निम्बाज, रास सहित सभी जगह पौधरोपण अभियान की शुरूआत की गई ।
मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद व राष्ट्रीय सचिव इन्साफ खा ने जानकारी देते हुए बताया कि पौधरोपण अभियान के तहत आज बाली कब्रिस्तान में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण अभियान के तहत समाजसेवी कालू भाई, हनीफ कुरेशी, फारूक शेरानी, चीकू भाई, लियाकत शेख, गब्बर शेख सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।  राष्ट्रीय सचिव इन्साफ खा ने बताया कि मिशन कौमी एकता संस्थान पाली जिले के बाली, फालना, सोजत, सादड़ी, देसूरी, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, आऊवा, जैतारण, निम्बाज, रास सहित सभी जगह पौधरोपण अभियान की शुरूआत की गई । इसके लिए पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं सौंपी गई है।  मिशन कौमी एकता संस्था के मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने बताया कि पौधरोपण अभियान तहत राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों में पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, नागौर, उदयपुर, जयपुर बाड़मेर, जैसलमेर सम्पूर्ण प्रदेश में पौधरोपण अभियान के तहत पौधे लगाए जाएंगे।
और नया पुराने