हिन्दू संगठन व समाज जालोर के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जावेगा



हिन्दू संगठन व समाज जालोर के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जावेगा

जालोर जिले के वीर विरम देव दुर्ग के विरम चौकी पर लगे भगवा ध्वज को कुछ अराजक व उपद्रवियों द्वारा तोड़ा पर आज हिन्दू संगठन व हिन्दू समाज जालोर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जावेगा । समस्त सर्वधर्म हिन्दू संगठन व समाज को यह सूचित किया जाता है कि जालोर जिले के वीर विरम देव दुर्ग के विरम चौकी पर लगे भगवा ध्वज को कुछ अराजक व उपद्रवियों द्वारा तोड़ा गयीं है जिसके एवज में आज दिनांक 06/08/2021 शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे तक स्थान  मलकेस्वर मठ , जालोर क्लब के पीछे पधारे से रैली निकाली जाएगी मलकेस्वर मठ से होते हुए हॉस्पिटल चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचेंगे जिसके बाद जालोर जिला प्रशाशन एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जावेगा जिसमे आप सभी धर्मप्रेमी अपने अपने प्रतिष्ठान 12 बजे तक बन्द रखना किया मांग की । बताया कि सभी अपने साथ दोपहिया वाहन लेकर पधारे ओर भगवा दुपट्टा पहन कर आवे। जिनके पास भगवा ध्वज हो वे साथ लेकर आवे।
और नया पुराने