जल ही जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौखा बड़ली नेड में घर-घर जल कनेक्शन जारी करवाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया



केरु जोधपुर ग्रामीण

5 अगस्त 2021 को कार्यालय ग्राम पंचायत चौखा की साधारण सभा में "जल ही जीवन" मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौखा बड़ली नेड में घर-घर जल कनेक्शन जारी करवाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जिसकी समस्त कार्यवाही ग्राम पंचायत स्तर पर संपन्न की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों को घर-घर जल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्रावली कार्यालय ग्राम पंचायत चौखा में जमा करवाने का प्रस्ताव सर्व सहमति से अनुमोदित किया गया। साथ ही प्रत्येक जल कनेक्शन हेतु प्रति कनेक्शन 2250 रुपए दर तय की गई जो दिनांक 5 अगस्त 2021 से लागू की गई।
साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर 6 स्थाई समितियों का गठन कार्यवाही निर्विरोध संपन्न की गई बैठक में सरपंच चुन्नीलाल टाक,उपसरपंच मदन लाल, वार्डपंच सुरेश परिहार,जितेंद्र गहलोत, श्रीमती पूजा,आईदान राम,श्रीमती निर्मला,दीनदयाल भाटी, श्रीमती शीला देवी, श्रीमती गुड़िया देवी, श्रीमती गुड्डी, उषा प्रजापत कल्याण सिंह गहलोत,विजय सिंह गहलोत,पंकज परिहार,बलवीर सिंह,श्रीमती जयश्री, श्रीमती पुष्पा देवी ने भाग लिया।
और नया पुराने