नीलगाय को दिया जीवनदान युवाओ ने : जिलाध्यक्ष टीलाराम सिंघल बिबलसर




नीलगाय को दिया जीवनदान युवाओ ने : जिलाध्यक्ष टीलाराम सिंघल बिबलसर

जालौर  बागरा निकटवर्ती गाँव आकोली में नील गाय को नया जीवनदान दिया गया। मेघवाल समाज चेतना संस्थान जालौर के जिलाध्यक्ष टीलाराम सिंघल बिबलसर ने बताया । कि आकोली गाँव के जंगल में नील गाय घायल अवस्था में मिलने पर युवाओ ने प्राथमिक उपचार करके नील गाय को वन विभाग टीम को सम्पर्क करके नील गाय को जालौर भेजा गया । वहाँ पर उसका इलाज किया गया । सिंघल ने कहा कि हमें जंगली जानवरो तथा पक्षिओ की सुरक्षा करना अपना परम धर्म होता है । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कान्तिलाल मेघवाल, गोपाराम मेघवाल, मुकेश कुमार, श्रवण कुमार नीपुसिह तथा वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे
और नया पुराने