ग्राम पंचायत रोड़ला की साधारण बैठक का हुआ आयोजन
गुरूवार को ग्राम पंचायत रोड़ला के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सभा भवन में सरपंच हुकमसिंह राठौड़ की अध्यक्षता व ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चौधरी की उपस्थिति में साधारण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत की जल एवं स्वच्छता समिति जल जीवन मिशन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इसी मौके पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन एवं समिति का खाता खुलवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं ग्राम पंचायत रोड़ला द्वारा बढ़ते गोचर व ओरण भूमि में अतिक्रमण को हटाने बाबत विस्तृत चर्चा कर अतिक्रमण मुक्त करवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी को हटाने पर चर्चा की गई। इस मौके सरपंच हुकमसिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चौधरी, उप-सरपंच बाबुलाल गर्ग, पंचायत सहायक गणेशाराम कुमावत, वार्डपंच मोहन परमार, पुष्पा देवी, उगम कंवर सहित वार्डपंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
rodla