एक आईना भारत
*प्रकृति का श्रंगार है वृक्ष*
कुचामन सिटी से संवाददाता रामनिवास प्रजापति
ग्रीन खारिया क्लीन खारिया की तर्ज पर आज ग्राम पंचायत खारिया के राजस्व गाँव रामनगर और खारिया में नरेगा कार्यस्थल पर सरपंच देवीलाल दादरवाल व ग्राम विकास अधिकारी गोविंद बारिया ने दौरा किया और सभी नरेगा,कार्मिकों, मजदूरों को ईमानदारी के साथ सहयोग की भावना से टास्क पूरा करने के निर्देश दिए देते हुए ग्राम विकास में अपनी भागीदारी निभाने की बात कही। आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर ग्रीन खारिया क्लीन खारिया की मुहिम को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष और प्रभावी तरीक़े से कार्य करके योजना को सफल बनाने के लिए गाँव के नागरिको से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया और प्रत्येक नरेगा मज़दूर व अन्य लोगों को एक-एक जामुन का पौधा भेट करते हुए 450 पौधे वितरित करके उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई और सभी से अपने घरों पर पौधा लगाकर उनकी देखभाल अपने पुत्र -पुत्रियाँ की तरह करने का आह्वान किया।इस मौके पर सभी लोगों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ सभी पौधों को पालने की बात कह्ते हुए सरपंच दादरवाल की इस अनोखी मुहिम की भूरी भूरि प्रशंसा करते हुए ग्राम विकास में सहयोग का विस्वास दिलाया। इस मौके पर सरपंच देवीलाल दादरवाल ने बताया कि मनुष्य! अगर अपने जीवन में एक ही पेड़ लगा देता है तो वह पर्यावरण के ऋण से मुक्त हो जाता है। क्योंकि मनुष्य जब तक जीता है तब तक अपने जीवन पर से छाया, फल और ऑक्सीजन प्राप्त करता रहता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य प्रकृति का या पेड़ का ऋणी हो गया। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि प्रत्येक मनुष्य यह ऋण जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाकर उतारे।
पालनकर्ता की जिम्मेदारी लेते हुए सभी ने कहा कि पौधे प्रकृति का श्रृंगार है प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष कम से कम 5 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए
इस मौके पर कई ग्रामीण जन मौजूद रहे रहे।
Tags
news