सियाणा की रंजन राजपुरोहित का सिडबी बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर चयन




सियाणा की रंजन राजपुरोहित का सिडबी  बैंक में  शाखा प्रबंधक के पद पर   चयन  


 एक आईना भारत  / 


 जालौर की बेटियां बेटों से कम नहीं इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए  जालौर जिले के सियाणा गांव के जोरावर सिंह  पुत्र गणेश सिंह राजपुरोहित की पुत्री रंजन राजपुरोहित  का चयन बेंगलुरु में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में 103 वी रैंक के साथ शाखा प्रबंधक के पद पर  चयन हुआ है  रंजन शुरू से ही प्रतिभाशाली बालिका रही हैं  रंजन ने अपनी पढ़ाई एक संस्कारी परिवार में चेन्नई में पूरी की शादी होने के बावजूद भी अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखी  आखिरकार शाखा प्रबंधक के पद पर  चयन हो ही गया   रंजन ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों दादीसा पिताजी माताजी परिवार और ससुराल पक्ष को देती हैं कि उन्हें पढ़ने का मौका दिया जिसकी वजह से आज वह इस मंजिल पर पहुंची रंजन के शाखा प्रबंधक के रूप में चयन होने पर परिवार और ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं बधाई देने वालों का तांता लग रहा है

 इनका कहना 

 वर्तमान युग में अपनी बेटियों को भी बेटों के बराबर का दर्जा देकर  उन्हें अच्छे संस्कार के साथ अच्छी शिक्षा देनी चाहिए जिससे वह अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकें

 रंजन राजपुरोहित सियाणा
 शाखा प्रबंधक सिडबी बैंक बेंगलुरु
और नया पुराने