विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा अखण्ड भारत संकल्प दिवश कार्यक्रम आयोजित।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा 14 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस के तहत नागा बाबा बगीची मैं अखंड भारत कार्यक्रम मनाया गया।
जिला मीडिया प्रमुख मनीष ने बताया कि अखंड भारत संकल्प कार्यक्रम में राजस्थान क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने अखंड भारत पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । वह भारत के कब कब विभाजन हुए उस पर प्रकाश डाला।
साथ ही रामनवमी पर आयोजित ई प्रतियोगिता राम सज्जा, दीप सज्जा ,व रंगोली मे जो 30 प्रतिभागी विजेता रहे उनको स्मृति चिन्ह देकर व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया किया गया।
कार्यक्रम के समापन में प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने पधारे हुए सभी कार्यकर्ता गण व प्रबुद्धजन को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर प्रान्त उपाध्यक्ष सुमन पुरोहित,विभाग मंत्री भीमराज चौधरी,विभाग सह संयोजक अनिल चौहान, जिला मंत्री प्रवीण सीरवी, जिला सयोंजक नीरज सोनी, जिला मिलन प्रमुख बलवीर सीरवी,जिला सह सयोंजक कमलेश जावा, जिला उपाध्यक्ष पूरन निम्बार्क, नगर सयोंजक प्रवीण सोनी, सह सयोंजक राकेश कुमावत, नगर सह मंत्री रमेश थवानी,दिलीप कुमावत,भावेश राठौड़,कैलाश कुमावत, बाबूलाल कुमावत,अनिल सोनी, किशोर, पवन पांडे, प्रमोद गॉड, दीपक सोनी, तुलसीदास वैष्णव,यशवन्त पांडे, विकाश अग्रवाल, नेमीचंद, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मनीष सेन
9660052254
Tags
news