मरूधरा आईना
*_विधायक वीरेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह_*
* उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतारामगढ़ में मनाया जायेगा। समारोह में दांतारामगढ़ उपखंड क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 जनों को उपखंड स्तर पर प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। एसडीएम राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 15 अगस्त को दांतारामगढ़ कस्बे की राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में विधायक वीरेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें पत्रकारिता के माध्यम से आमजन को जागरूक करने वाले पत्रकार, भामाशाह स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी जिन्होंने कोरोना काल में कोरोना वारियर्स के रूप में उत्कृष्ट कार्य कर आमजन की मदद की उन्हें उपखंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा जिसमें कुल 41 व्यक्तियों को सम्मान से नवाजा जाएगा।
*दांतारामगढ़ उपखंड स्तर पर यह होंगे सम्मानित*
जय दुर्गा पेट्रोल पंप, सत्यनारायण सोमानी, पंकज कुमावत कुली, राजकुमार परसवाल, सत्यनारायण गौरीशंकर पारीक दांतारामगढ़, रामनारायण हनुमान प्रसाद कुमावत, डाॅ. विनोद कुमार जैन खूड, सभी भामाशाह, राजेंद्र सिंह शेखावत होमगार्ड, रामनिवास वरिष्ठ सहायक एसडीएम कार्यालय, हेमंत कुमार शर्मा कनिष्ठ लेखाधिकारी, डॉ. सुनील धायल पूर्व बीसीएमओ, रघुवीर सिंह भाटी आर्टिस्ट एवं कार्टूनिस्ट, लक्ष्मण जांगिड़ तकनीकी सहायक विद्युत निगम लोसल, सुरेश कुमार हरिजन सफाईकर्मी लोसल, सजना मीणा कृषि पर्यवेक्षक, मुकेश मावलिया तकनीकी सहायक खाटूश्यामजी, गिरधारी लाल सोनी पत्रकार दांतारामगढ़, अनुराग शर्मा पत्रकार लोसल, दिनेश त्रिवेदी पत्रकार खाटूश्यामजी, आपणी मानवता सेवा संस्थान, कल्याण वुमेन वेलफेयर सोसाइटी, समाजसेवी रतनलाल यादव, जोगेंद्र सिंह शेखावत, आयुर्वेद कंपाउंडर छीतरमल जलदाय विभाग, मनोज कुमार कनिष्ठ सहायक पंचायती राज, मंजू मीणा ग्राम विकास अधिकारी, नरेश वर्मा वरिष्ठ सहायक शिक्षा विभाग, राजूराम अध्यापक, श्रीराम चौधरी अध्यापक, गोपाल स्वरूप वर्मा अध्यापक, मेकिंग गोल्डन विलेज दांता, देवकिशन शर्मा, रोहिताश सेपट पटवारी दूधवा, सुनील कुमार पटवारी पलसाना, अजीत सिंह सहायक कर्मचारी तहसील कार्यालय, किशनलाल मांडिया सीएचसी खाचरियावास, डॉ. राहुल शर्मा पीएचसी कोछोर, बुद्धिप्रकाश शर्मा बीएनओ, सावित्री चौधरी एलटी, चंद्रप्रकाश शर्मा मेल नर्स को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। इन्हीं के साथ दांतारामगढ़ क्षेत्र की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया जाएगा।
Tags
Kuchaman