मरूधर आईना
जोधपुर ग्रामीण :- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखेरी में शनिवार को आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान फलोदी के सौजन्य से विद्यालय में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए 40 पौधों का वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर आईसीआईसीआई आरसेटी के प्रशिक्षण समन्वयक अरुण चौधरी एवं रावल चंद विद्यालय प्रधानाचार्य भीकमचंद सोनी व व्याख्याता रावलचंद सुथार, जगदीशचंद पालीवाल, जय सिंह, राधेश्याम पवार, रेवतलाल लीलावत, मोहनलाल पालीवाल , मांगीलाल ,संदीप कुमार, गणपतराम विश्नोई, मो. हैदर, सवाई सिंह, कुलवीर कौर ,मीना संघाणी ,जयश्री जोशी, रेखा पुरोहित आदि अध्यापकगण मौजूद थे।
Tags
Jodhpur