मेवाड़ के योगेंद्र सिंह राव की बीएसएफ प्लाटून को बेस्ट परेड के लिए अवार्ड मिला



मेवाड़ के योगेंद्र सिंह राव की बीएसएफ प्लाटून को बेस्ट परेड के लिए  अवार्ड मिला

मरूधर आईना /

खरोकडा / स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारतीय संघ शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर  के जम्मू के विशाल केंद्रीय मैदान में आयोजित बीएसएफ की प्लाटून ने बेस्ट  परेड की जिसमें  मेवाड़  के   आसोलिया मादडी निवासी योगेंद्र सिंह राव भी  शामिल थे एवं संपूर्ण परेड में आर्मी तथा सभी  अर्ध सैनिक बलों (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी ,स्टेट पॉलिस, आदि टुकड़ियों में बीएसएफ की प्लाटून  को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर  सर्वश्रेष्ठ चुना गया एवं ट्रॉफी प्रदान की गईl
और नया पुराने

Column Right

Facebook