राजपुरोहित ने लोगों से की अपील : कोरोनो के बढते कैस चिंताजनक, सावधान बरतने की जरूरत
मास्क, वैक्सीनेसन और कोविड नियमों का करे पालन : अशोक राजपुरोहित
मरूधर आईना /
खरोकडा / पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने लोगों से अपील की है कि वो कोविड के नियमों का पालन करे। कोरोना वायरस ने देश में कहर मचा रखा है. कोविड-19 के मामले दोबारा तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में 46 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए।राजपुरोहित ने कहा कि कोरोना के बढते कैस चिंताजनक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 46,759 कोरोना केस रजिस्टर हुए और 509 लोगों की मौत हो गई. भारत में इस वक्त कोरोना के 3,59,775 एक्टिव हैं. एक्टिव केस की संख्या कुल कोरोना मामलों की 1.10 फीसदी है. शुकवार को भी भारत में कोरोना के 44,658 नए केस सामने आए थे। कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर दिखाई दे रही है हमें एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि हमारे देश में तीसरी लहर ना आए उसके लिए कोविड नियमों का पालन करना चाहिए। मास्क, वैक्सीनेशन और कोविड नियमों का पालन, इन तीन चीजों से हम थर्ड वेव को आने से रोक सकते है वैक्सीनेशन को लेकर लोग जागरुक हो और सभी ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड वैक्सीन जरूर लगाये ताकि इस बिमारी को रोका जाये।
Tags
khrokda