मरूधर आईना
विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस एवं श्री कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बैठक
जोधपुर ग्रामीण :- देचू विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस एवं श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर प्रांत मंत्री परमेश्वर जी उपाध्यक्ष कन्यालाल जी की उपस्थिति में कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री नागाणाराय गौशाला देचू में विश्व हिंदू परिषद द्वारा कृष्णा जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रखंड अध्यक्ष अभयसिंह राठौड़ ने बताया कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर प्रांत मंत्री उपाध्यक्ष महोदय ने कृष्ण महिमा, उनकी जीवनी के बारे में प्रकाश डाला नागाणा गौशाला अध्यक्ष कानसिंह राठौड़ देचू कानसिंह राजपुरोहित फतेहगढ़ पुखराजसिंह दलपतसिंह, प्रेमसिंह, भोमसिंह देचू, गुलाबसिंह, संतोष भारती पत्रकार, महेंद्रसिंह, भंवर प्रजापत नाथङाऊ, विक्रमसिंह, मोहब्बतसिह रायसर, देवीसिह आदि लोग उपस्थित रहे
Tags
Jodhpur