**पंचायत समिति मथानिया और कामधेनु सेना द्वारा तारबंदी करने हेतु रेलवे विभाग से एनओसी जारी करने के लिए दिया ज्ञापन**



**पंचायत समिति मथानिया और कामधेनु सेना द्वारा तारबंदी करने हेतु रेलवे विभाग से एनओसी जारी करने के लिए दिया ज्ञापन** 

जोधपुर ग्रामीण


जोधपुर के मथानिया में गायों के कटने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा फाटक संख्या 22,23 व 24 के पास आये दिन ट्रेन से कटकर हो रही गोवश की मौत मथानिया के आसपास रेलवे की जमीन पर भारी मात्रा में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, यानि कि रेल पटरियों को छोड़कर 5 फुट की दुरी पर खुंटे रोपकर तारबंदी कर दी गई है जिससे आवारा पशुओं को रेल आने पर साइड में छिपने के लिए या बचने के लिए जगह भी नहीं मिलती है इस कारण वहां पर आये दिन गायों की व अन्य मवेशियों की कटकर असमय मौत हो जाती है। इस संबंध में पुलिस थाना मथानिया में 2 मुकदमें भी दर्ज है जिसकी जांच जारी है रेलवे संख्या 22, 23 व 24 फाटक के मध्य गायों की हो रही मौत को रूकवाने के लिए इससे पहले भी आपको व संभागीय आयुक्त व कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जा चुका है और पंचायत समिति मथानिया को भी ज्ञापन दिया जा चुका है
कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिंह  गहलोत के निर्देश पर जोधपुर डी.आर.एम. महोदया गितीका पाण्डे को ज्ञापन सौपा। पंचायत समिति मथानिया ने तुरन्त प्रभाव से एक्शन लेते हुए वहां पर सफाई अभियान चालु कर दिया है और आज वहां पर रेलवे स्टेशन मास्टर व रेलवे पुलिस के सहयोग से वहां पर सफाई अभियान चल रहा है कामधेनु सेना संगठन ने आग्रह किया कि डी.आर.एम अगर एन ओ सी दे दे तो रेलवे प्रशासन व पंचायत समिति मथानिया और कामधेनु सेना संगठन तीनों मिलकर सरकार और भामाशाहों के सहयोग से इसमें तारबंदी करवाने का कार्य प्रारम्भ कर सके । कस्बे में ज्यादा संख्या में गायों का पालन होता है और दुध बेचते है, लेकिन गायों के कट जाने के कारण पूर्ण रूप से आर्थिक संकट आ गया है।कामधेनु सेना ने ज्ञापन में बताया की समय पर एन ओ सी नहीं देने पर सारे कामधेनु सैनिक इसके विरोध में प्रर्दषन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।ज्ञापन के दौरान जोधपुर जिलाध्यक्ष कालुराम प्रजापत,जोधपुर तह. अध्यक्ष गजेन्द्र सेन, सुरेश गोदारा, सुभाष पोषवाल,लक्ष्मण प्रजापत, भागीरथ मथानिया  व बड़ी संख्या में कामधेनु  सैनिक उपस्थित रहें।
और नया पुराने