न्यायिक मजिस्ट्रेट, सांभरलेक के निवास स्थान से रेस्क्यू किया कोबरा -
मरुधर आईना
फुलेरा(निस):-फुलेरा के समीपवर्ती क्षेत्र सांभर कस्बे में न्यायिक मजिस्ट्रेट अजीत सिंह राठौड़ के निवास स्थान पर कोबरा सांप आने की सुचना फुलेरा मे संचालित वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण (डब्ल्यू सी ओ) वाइल्ड लाइफ क्रिएछर ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक ओमप्रकाश ( पीन्टी ) को दी गई| सुचना पर पीन्टी टीम के सदस्य मोहित शर्मा के साथ पहुंचे और वहां पहुचकर पीन्टी, मोहित व स्थानीय नागरिक अक्षय की मदद से 3 फिट लंबे कोबरा को रेस्क्यू किया| इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अजीत सिंह राठौड़ ने डब्ल्यू सी ओ टीम के साहस और वन्यजीव के प्रति प्रेम की सराहना की | टीम के सदस्य मोहित ने बताया कि ये कोबरा प्रजाति का सांप हे जिसका वैज्ञानिक नाम ( नाजा - नाजा) हे जो कि सम्पूर्ण भारत वर्ष मे पाया जाता है |
Tags
fulera