चुनाव को लेकर एसडीएम ने ली सेक्टर मजिस्ट्रेट की मीटिंग।


चुनाव को लेकर एसडीएम ने ली सेक्टर मजिस्ट्रेट की मीटिंग।

मरुधर आईना



सांभरलेकनिस):-सांभर उपखंड क्षेत्र से है जहां पर सांभर जोबनेर,रेनवाल समितियों के चुनाव कल संपन्न होने जा रहे हैं। जिसकी तैयारियों को लेकर आज सांभर उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की मीटिंग लेते हुए उचित दिशा निर्देश प्रदान किए।उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर ने बताया कि सांभर पंचायत समिति के अंतर्गत कुल 19 वार्ड आते हैं जिसमें से 1 वार्ड में पूर्व में निर्विरोध सदस्य मनोनीत होने पर वर्तमान में 18 वार्डों के चुनाव संपन्न कराएं जा रहे हैं।
साथ ही 22 ग्राम पंचायतों मैं कुल 136 बूथ बनाए गए हैं व 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किएं गये है, सांभर पंचायत समिति में टोटल मतदाता 93 324 है जिसमें से पुरुष 48155 मतदाता एवं 44766 महिला मतदाता है जिसमें वार्ड नंबर 4 में सबसे कम 3643 मतदाता एवं वार्ड नंबर 7 में 7090 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
साथ ही वर्तमान में चल रहे कोरोना को देखते हुए मतदाता को मार्क्स लगाकर आने पर ही मतदान किया जाएगा, हर बूथ पर गाइडलाइन की पालना के पुलिस एवं मेडिकल विभाग की टीम तैनात रहेगी।
इस अवसर पर सांभर उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर, सांभर तहसीलदार हरि सिंह राव नायब तहसीलदार बंशीधर रेगर सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
और नया पुराने