सारथी की पहल से गरीबो की हो रही है मदद
मरुधर आईना
जयपुर(निस):-सारथी चिल्ड्रेन एजुकेयर सोसायटी मानव सेवार्थ लगातार गरीबो के हित मे कार्य कर रहा है पिछले कुछ महीनों से कोविड-की वजह से बहुत ही कठिन समय से गुजर रहे हैं और कई लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से लोगों के काम छूट गए हैं जिससे उनको अपना घर चलाने में भी बहुत दिक्कत आ रही है सारथी की तरफ से एक छोटी सी पहल की जा रही है जो लोगों को खुद आत्मनिर्भर बना सके। इसी कड़ी में शिव कालोनी में एक महिला जिसके पति नहीं है और 2 छोटी बच्चियां हैं, के पास कोई काम नहीं होने से परिवार के लिये भरण पोषण करना बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में सारथी सहायता के लिए अपने हाथ बढ़ाए और इस परिवार की सहायता की और परिवार की महिला को उसकी खाली दुकान पर नित्य उपयोग का सामान डलवा कर दिया जिससे वह इस सामान को बेच कर परिवार का भरण पोषण कर सके । ज्ञातव्य है कि सारथी की ओर से अब तक दस परिवारों की रोजगारपरक सहायता की जा चुकी है ।
इस अवसर पर सारथी की ओर से संजीव खानिजो, विनोद नरूला, अनिल मल्होत्रा एवं निशा जैन उपस्थित रहे ।
Tags
Jaipur