नागरिक अधिकार मंच की बैठक आयोजित विकलांग,असहाय व जरूरतमंदों की मदद करना सच्ची सेवा:- देवाल


नागरिक अधिकार मंच की बैठक आयोजित
    विकलांग,असहाय व जरूरतमंदों की मदद करना  सच्ची सेवा:- देवाल

मरुधर आईना

फुलेरा (निस):-देशभर में संवैधानिक, मौलिक व मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रयासरत नागरिक अधिकार मंच की एक आवश्यक मीटिंग शनिवार प्रातः 11 बजे जानकी विहार फुलेरा मे राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार देवाल की अध्यक्षता व प्रदेश सचिव बंसीलाल जाट के मुख्य आतिथ्य आयोजित की गई ।  मीटिंग मे मंच के सदस्य गौरीशंकर शर्मा, सतीश कुमार नायक, विकास शर्मा, श्रवण गुर्जर, रश्मि सिंह, रीना सोनी, लक्ष्मी प्रजापति, मंगल कुमावत, मयंक चौधरी, लक्ष्मी उज्जैनिया आदि की उपस्थित  में मीटिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला, ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी के गठन व संगठन को मजबूत बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई । मीटिंग के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार देवाल ने कहा कि विकलांग,असहाय व जरूरतमंदों की मदद करना  इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है । हमे इन लोगों की संगठन के माध्यम से मदद कर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहिए । वही समाज में जो सक्षम है उन्हें ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए आगे लाकर सहयोग करवाना चाहिए । तथा राष्टीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर जुझारू,कर्मठ व समाजसेवी सत्यनारायण सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर  राष्टीय अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए प्रदेशाध्यक्ष को शुभकामनाये प्रेषित की । वही सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष जयपुर के पद पर फुलेरा निवासी गौरीशंकर शर्मा व महिला जिला अध्यक्ष पद पर रश्मि सिंह को मनोनीत किये जाने पर सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी । तथा सर्वसम्मति से शीघ्र ही ब्लॉक व नगर स्तर पर कार्यकारिणी का गठन कर मीटिंग आयोजित कर लोगों के मौलिक अधिकारों को लेकर कार्य करने पर बल दिया गया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook