*एपेक्स हॉस्पिटल एण्ड ओर्थोंपेडिक सेन्टर जालोर के स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल नि:शुल्क परामर्श शिविर मे 325 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया*

*एपेक्स हॉस्पिटल एण्ड ओर्थोंपेडिक सेन्टर जालोर के स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल नि:शुल्क परामर्श शिविर मे 325 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया*

 मरुधर आईना  / 


जालोर:-  एपेक्स हॉस्पिटल एण्ड ओर्थोंपेडिक सेन्टर जालोर के एक वर्ष पूर्ण होने पर एपेक्स हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब जालोर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अस्पताल परिसर मे विशाल नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर का उद्घाटन करते हुये डॉ विश्नोई ने बताया कि हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है की एपेक्स हॉस्पिटल एण्ड ओर्थोंपेडिक सेन्टर जालोर के माध्यम से जनता को किफायती मूल्य पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई जा रही है। हमारे सभी पुराने मरीज जानते हैं कि हम उनके कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं। उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए अब हम अपनी सेवाओं को गुणवत्ता के अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। इस कड़ी मे अस्पताल अपनी सेवाएं अनवरत रूप से ग्रामीण अंचल मे भी सुचारू रखेगा। 

रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष तरूण सिद्धावत ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र एपेक्स हॉस्पिटल ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। अपनी स्थापना के एक वर्ष की अल्प अवधि मे हॉस्पिटल ने ग्रामीण अंचल मे निःशुल्क मेडिकल कैम्प तथा रक्तदान शिविरों के आयोजन कर अनुकरणीय उदाहरण स्थापित किया हैं। रोटरी क्लब जालोर के लिए यह गर्व की बात है कि इस विशाल निःशुल्क शिविर के सहभागी बने। 

अस्पताल के प्रबंध निदेशक गोपाल सुंदेशा ने बताया कि एपेक्स हॉस्पिटल पश्चिमी राजस्थान के बेहतरीन अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण अस्पतालों में शुमार हैं जो अपने शुभारम्भ के एक वर्ष की अवधि  मे ही अपनी विश्वनीय शाख कायम की है। शुभारम्भ के एक वर्ष  पूर्ण होने के अवसर पर अस्पताल प्रबधन द्वारा आज जालोर जिलेवासियों के लिए रविवार को विशाल नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अहमदाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. हार्दिक सुथार के द्वारा शिविर मे आने वाले पैशेन्टों को न्यूरों एवं रीढ़ की हड्डी की समस्याओं से निजात हेतु परामर्श प्रदान किया गया साथ ही सिविल हॉस्पीटल अहमदाबाद से प्रशिक्षित हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विश्वास मोदी द्वारा इस नि:शुल्क परामर्श शिविर मे आने वाले मरीजो के बीएमडी मशीन द्वारा उसके शरीर की हड्डीयों मे कैल्सियम की मात्रा की जांच की गई तथा हड्डी एवं जोड़ रोग से पीडित मरीजों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया।  निःशुल्क परामर्श शिविर मे 325 से अधिक मरीजों ने अपने घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण के साथ-साथ  कमर, गर्दन व घुटने का दर्द,  रीड की हड्डी का ऑपरेशन, कुल्हे की जांच एवं सर्जरी, गंठिया वादी रोग,  आनुवांशिक रोगों का इलाज,  फ्लोराइड से प्रभावित हड्डियों,  हाथों एवं पैरो मे जन्मजात सूनापन एवं टेढ़ापन, इलिजारों सर्जरी द्वारा हड्डियों को लंबा करना, नए एवं पुराने बिगड़े हुए फैक्चर का सफल इलाज से सम्बधित परामर्श नि:शुल्क प्राप्त किया तथा सभी प्रकार की जांचे रियायती दर पर की गई । 
  
अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ विश्वास मोदी ने बताया कि अस्पताल ने ऑर्थोपेडिक इलाज के क्षेत्र में बहुत ही कम समय में पश्चिमी राजस्थान में अच्छी छवि कायम करते हुए जिले के ग्रामीण अंचल मे मरीजो को बेहतरीन चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ग्राम कस्बों मे भी नि:शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किये जा रहे है जो जिलेवासियो के लिए बड़े किफायती साबित हो रहे है। इसी कड़ी मे भविष्य मे भी ऐसे विशाल नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित किये जायेगे जिससे आमजन को चिकित्सकीय राहत मिलेगी। 
शिविर मे डॉ विश्नोई, डॉ विश्वास मोदी, डॉ हार्दिक सुथार, रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष तरुण सिद्धावत, पूर्व अध्यक्ष डुंगरसिंह मण्डलावत, सचिव नरेश देवड़ा, नंदकिशोर जैथलिया, भोमाराम सुन्देशा, हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक गोपाल सुन्देशा, रक्तकोष फाउंण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल, नरेश मोदी, डॉ चौधरी, विनोद चौधरी, राजूराम विश्नोई, धीरज माली, हितेष माली, लालाराम विश्नोई, प्रकाश चौधरी सहित गणमान्य सामाजिक कार्यकर्त्ताओ एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ ने शिविर को सफल बनाने मे अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुये उपस्थित रहे। 

विशेष आकर्षण:- विशाल नि:शुल्क परामर्श शिविर मे आने वाले मरीजो के बीएमडी मशीन विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। जिसपर मरीजो द्वारा अपने शरीर की हड्डीयों मे केल्सियम की मात्रा की जांच उत्सुकता से करवाई गई।
और नया पुराने