अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार बेखबर
लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश
मरूधर आईना /
खरोकडा / पिछले15 दिनो से पाली जिले के चांचोडी ,खरोकडा सहित आस पास के गांवो में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे लोग काफी परेशान हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों को इसके बारे में न तो कोई जानकारी है और न ही कोई संतोषप्रद जवाब भी दे पा रहे हैं कि आखिर बिजली कटौती की वजह क्या है। ग्रामीण इलाको में दर्जनों बार अघोषित बिजली कटौती एक सामान्य बात हो गई है। ग्रामीण अंचलों में पूरे दिन लाइट बंद रहना और इसके बारे में विभागीय अधिकारी का समुचित जवाब नहीं दे पाना ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। ग्रामीण लगातार कंट्रोल रूम में फोन लगाते हैं लेकिन न तो फोन ही रिसीव किया जाता है नहीं कोई जवाब दिया जा रहा है। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं और कहा है कि बारिश का समय है इसलिए लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड रही हैं जीव जन्तुओ का खतरा बना रहता है लोगों की परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द बिजली सप्लाई सुचारू रूप से शुरू करे ताकि लोगों को राहत मिल सके।
Tags
khrokda