आहोर के राजेंद्र नगर विद्यालय में प्रांत संयुक्त निदेशक माध्यमिक पाली संभाग संयुक्त निदेशक ने किया आकस्मिक निरीक्षण
एक आईना भारत /
आहोर सोमवार को राजेंद्र नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में संयुक्त निदेशक (कार्मिक) माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर श्यामसुंदर सोलंकी व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा पाली संभाग के तुलसीराम द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजेंद्रनगर आहोर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे शिक्षा विभाग द्वारा चल रहे इस्माइल 3.0 के अंतर्गत पोर्टफोलियो, वर्कशीट,छात्रों को दिए जा रहे गृहकार्य ऑफलाइन, ऑनलाइन की रिपोर्ट का अवलोकन किया गया साथ ही अभिभावकों से मोबाइल पर बात कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया,विद्यालय स्तर पर किए जा रहे स्माईल 3.0 के कार्य की सराहना की तथा इस कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव दिए । सोलंकी समस्त स्टाफ के द्वारा किए जा रहे कार्यों को देख कर खुश हुए और उन्हें इसी तरह लगन से काम करने की बात कहीमौके पर प्रधानाध्यापक जुगराज राव,अध्यापक नीतू नागर एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा पाली संभाग के वरिष्ठ लिपिक गिरवर सिंह राव निजी सहायक उपस्थित थे।
Tags
ahore