*रायका युवा मंडल ने करवाया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन*

*रायका युवा मंडल ने करवाया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन*

 एक आईना भारत / 

पोसालिया: निकटवर्ती चोटिला ग्राम में रायका युवा मंडल, चोटिला के द्वारा एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें कई गांवो से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया।
 इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गांव देवली टीम विजेता रही। दाँतराई गांव की टीम उपविजेता (द्वितीय स्थान) रही,एवं तीसरे स्थान पर मेजबान गांव चोटिला की टीम रही।
 प्रतियोगिता के आयोजक मंडल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाइयां दी।
 इस अवसर पर भगाराम देवासी चोटिला,जिला सचिव (रक्तकोष फाउंडेशन पाली) जोतारामजी देवासी गलथनी ( टैक्सी यूनियन अध्यक्ष,) मांनकाराम देवासी ( उपसरपंच चोटिला ),प्रवीण देवासी गोडाना,कानाराम देवासी गोडाना,सूराराम देवासी गोडाना
रुपाराम देवासी ,रमेश देवासी रतन देवासी ,शिवम चोटिला अमराराम देवासी  एवं  ग्रामीण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook