सांसद चौधरी ने रानी में इटन्दरा मेडतियान के रहवासी इलाके में एचटी लाइन हटवाने की अनुशंशा

खबर का हुआ असर : इटन्दरा मेडतियान में हटेगी छतो से गुजर रही एचटी लाइन

सांसद चौधरी ने रानी में इटन्दरा मेडतियान के रहवासी इलाके में एचटी लाइन हटवाने की अनुशंशा 


एक आईना भारत / 


 पाली जिले के रानी पंचायत समिति के इटन्दरा मेडतियान पंचायत में रहवासी इलाके से गुजर रही 11 केवी लाइन से मंडराते करंट के खतरे को लेकर सांसद पीपी चौधरी ने संज्ञान लेते हुए लाइन हटवाने के लिए सांसद कोष से कार्य करवाने  की अनुशंसा की है। पूर्व में एक आईना भारत पत्रिका में पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने खबर लगाकर सरकार को सचेत किया था। ग्राम पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 में मेघवाल वास से मीणा वास होते हुए हाई सेकण्डरी स्कूल तक बिजली की 11 केवी लाइन करीब 30 से अधिक परिवारों के घरों से गुजर रही थी। इलाके में अधिकांश अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग बसे हुए हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा हर पल मंडराता रहता है। समस्या को लेकर डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत करवाने पर लाखों का डिमांड नोटिस रहवासियों को थमा दिया था। ये राशि भर पाना ग्रामीणों के लिए सम्भव नही था। समस्या की जानकारी सांसद पीपी चौधरी को मिलने पर समस्या निराकरण के लिए सांसद कोष से 1 लाख 43 हजार 203 रुपए से लाइन शिफ्टिंग कार्य की अनुशंसा की है। सांसद चौधरी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र भेजकर 75 दिन के भीतर तकनीकी, वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने की अनुशंसा की है।


पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने उठाई थी आवाज 

एक आईना भारत के पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने पूर्व में खबर लगाकर इसके बारे मे प्रशासन को सचेत किया था। अशोक राजपुरोहित ने प्रशासन से आग्रह किया था कि अगर इसको नही हटवाया तो आने वाले समय में भारी नुकसान उठाना पड सकता है इसको गंभीरता से लेते हुए पाली जिले के सांसद पी पी चौधरी ने हटवाने की अनुशंशा दे दी है ग्रामीणों व अशोक राजपुरोहित ने सांसद का आभार व्यक्त किया ।
और नया पुराने