*पाली सासंद चौधरी ने रेल मंत्री के समक्ष रखी संसदीय क्षेत्र की मांगें और समस्याएं*
एक आईना भारत /
पाली सांसद और पूर्व केन्द्र राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने सोमवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष संसदीय क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न मांगों और समस्याओं को रखा। केन्द्रीय रेल मंत्री के साथ दिल्ली में संसद भवन के कमरा नम्बर 62 में राजस्थान के सभी सांसदों की रेल संबंधी समस्याओं पर एक विशेष बैठक आयोजित हुई, जिसमें पाली सांसद चौधरी ने भी भाग लिया।
सांसद चौधरी ने रेल मंत्री को बारिश के समय संसदीय क्षेत्र के अंडरब्रिजों के जलभराव की समस्या रखते हुए इसके स्थायी निराकरण हेतु जोर दिया। सांसद ने बताया कि अंडरब्रिजों में जलभराव की समस्या के चलते कई गांवों और कस्बों का संपर्क कट जाता है, इसके कारण आपातकालीन सेवाओं में आमजन को बहुत तकलीफ उठानी पड़ती है। इसके अलावा आमजन को आवागमन को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसके अलावा पाली जिले की दक्षिण भारत से जुड़ी टेªनों के संचालन सहित विभिन्न ट्रेनों के ठहराव, स्टेशनों के श्रेणी क्रमोन्नतिकरण, टेन शेड, फुट ओवर ब्रिज आदि के निर्माण व स्टेशनों पर केंटीन संचालन की भी मांग रखीं। वहीं पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के अतन्तर्गत मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर कन्टेनर डिपो व मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करने, रानी स्टेशन से संबंध मैन बाजार पूर्व से प्रताप बाजार पश्चिम को जोड़ने के लिए एफ.ओ.बी. निर्माण, जोधपुर खण्ड में भोपालगढ़ रोड पर बनाड़ यार्ड में स्थित समपार सं. 160 पर आरओबी निर्माण हेतु रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करवाने, जंवाई बांध स्टेशन का नाम परिवर्तन कर सुमेरपुर स्टेशन करने, तिंवरी रेलवे स्टेशन का लेवल-अप कार्य शुरू करवाने सहित अन्य मांगे भी रखी। सांसद चौधरी की विभिन्न मांगों पर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हर संभव मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने एवं समस्याओं के जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
Tags
pali