अल्पसंख्यक हॉस्टल के लिए जमीन तो आवंटित हो गयी मगर भवन निर्माण के लिए वर्षो से बजट का इंतजार



अल्पसंख्यक हॉस्टल के लिए जमीन तो आवंटित हो गयी मगर भवन निर्माण के लिए वर्षो से बजट का इंतजार

जालौर  दिनांक 29 अगस्त 2021 को सालेह मोहम्मद साहब माननीय मंत्री महोदय अल्संख्यक मामलात वक्फ एवं जान अभियोग निराकरण विभाग के जालोर दौरे पर अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी जिलाध्यक्ष रमज़ान खान के नेतृत्व में माननीय मंत्री महोदय का गुलपोशी कर इस्तेकबाल किया गया और अल्पसंख्यको की मांगों से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया ।अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास हेतु नगर परिषद जालोर द्वारा आदेशांक नपजा /भूमि/2013/6136 दिनांक 05/08/2013 के जरिये वगेश्वर मैथ के पीछे लाल पोल के अंदर जालोर में जमीन आवंटित की गयी थी तब से लेकर आज तक उक्त जमीन पर न तो चारदीवारी करवाई गयी है न ही भवन निर्माण किया गया हैl  प्रवक्ता नूर मोहम्म ने बताया कि अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिए नर्मदा कॉलोनी जालोर में आबकारी थाना के सामने जिला कलेक्टर द्वारा आदेशांक 12(3)(46)राजस्व / सार्व/13/6484 दिनांक 24/07/2013 के जरिये भूमि आवंटित की गयी थी मगर उक्त भूमि भी भवन निर्माण के लिए बजट की आस लगाए बैठी है l इस मौके पर संगठन के जिलामंत्री फिरोज खान हब्शी, शहजाद खान मेल नर्स प्रथम, शाहजाद खान हब्शी, अमजद खान हब्शी, रुस्तम खान खोखर, आरिफ खान खोखर, लियाकत खान मेहर, बाबू खान व अध्या. गनी खान मेहर, एन आर उस्मानी, गुलजार खान, दिलदार खान हब्शी, मुसर्रफ अली सैयद तथा एज़ाज़ अली मौजूद थे
और नया पुराने