मांडवला सरपंच ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री राजस्थान सरकार के नाम विज्ञापन दिया



मांडवला सरपंच ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री राजस्थान सरकार के नाम विज्ञापन दिया  


 जालौर मांडवला सरपंच ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद राजस्थान सरकार को विज्ञापन दिया। और  सरपंच सोहन लाल गर्ग ने बताया कि जालौर विधानसभा क्षेत्र  मांडवला गांव में 132 kv ग्रेंड सब स्टेशन बना हुआ है। जिसमें गांव माण्डवला सिटी सर्किट से जुड़ा है। इसमें आए दिन बिजली विभाग की कटौती बहुत ज्यादा होने की वजह से आम जनता बहुत परेशान है। सरपंच सोहन लाल गर्ग नहीं बताया की मांडवला गांव में राज्य सरकार द्वारा बनाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसमें आसपास के गांव के बीमार और गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए आती है। बिजली विभाग के द्वारा हो रही कटौती को कारण समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली नहीं होने की वजह से आम लोगों को और प्रसव के लिए आई महिलाओं को इलाज में बहुत तकलीफ हो रही है। सरपंच सोहनलाल गर्ग ने बताया जिसकी वजह से आम सामुदायिक जीवन में बहुत भारी परेशानी हो रही है।
और नया पुराने