मरूधर आईना
भेड़ में मनाई वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती
जोधपुर ग्रामीण :- श्री क्षत्रिय युवक संघ के वीर दुर्गादास जी जयंती कार्यक्रम सप्ताह के तहत दिनांक 16-08-2021 को वीर दुर्गादास जी जयंती कार्यक्रम भोजल पीर मंदिर परिसर भेड़ मे मनाई गई। ओसियां-फलौदी प्रांत प्रमुख श्री भवानी सिंह जी पीलवा ने बताया की वीर दुर्गादास जी का चरित्र एक राष्ट्र नायक का रहा हम उनके केवल स्वामीभक्ति के पहुलू को ही जानते हैं जबकि उन्होंने पूरे राष्ट्र को एकजुट करके धर्मान्ध शासक औरंगजेब से 20 वर्षों तक अद्वितीय संघर्ष करके अजीतसिंह को जोधपुर का शाखक बनाया तथा जीवन में भर मारवाड़ के रक्षक का दायित्व निभाया हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए |कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह जी सेखाला , लक्ष्मण सिंह , कुंदनसिंह ,भेरूसिह , विक्रमसिंह, नरपतसिंह, जितेंद्रसिंह, ईश्वरलाल आदि शामिल हुवे कार्यक्रम में व्यवस्था की जिम्मेदारी राजेंद्रसिंह और रविंद्रसिंह भेड़ ने निभाई है।
Tags
Jodhpur