प्रजापत समाज के पदाधिकारियों का किया स्वागत



मरूधर आईना 

प्रजापत समाज के पदाधिकारियों का किया स्वागत

जोधपुर ग्रामीण  क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुखमण्डला में प्रजापत समाज के पदाधिकारियों ने पास पास क्षेत्र का दौरा किया सुखमण्डला आगमन पर प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति नागौर, दयाराम प्रजापति जोधपुर, लक्ष्मण प्रजापत पल्ली, जगदीश प्रजापत ढेलाणा का सुखमण्डला निवासी युवा शक्ति संगठन के सदस्य नखतेश प्रजापत सुखमण्डला, इंदर, नरसिंहराम, कल्पेश, खुशाल पाटोदी ,मोटाराम, केसाराम, वीरूराम, मंगलाराम आदि ग्रामीणों द्वारा पदाधिकारियों का साफा व माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया गया इस दौरान नखतेश प्रजापत ने संगठन के सामाजिक कार्य के लिए ₹29000 की सहयोग राशि प्रदान कि गई है। 
और नया पुराने

Column Right

Facebook