मरूधर आईना
डाइट द्वारा रीडिंग कैंपेन प्रमोशन
जोधपुर ग्रामीण रूम टू रीड द्वारा चलाये जा रहें अंतराष्ट्रीय रीडिंग कैंपेन 2021 नहीं रुकेंगे नन्हें कदम, घर पर भी सीखेंगे हम,मैं जहाँ सीखना वहाँ, इंडिया गेट्स रीडिंग एट होम, की शुरुआत 15 अगस्त को हो गई हैं! इसी कड़ी में आज डाइट जोधपुर के अधिकारियो ने रूम टू रीड के इस अभियान का प्रमोशन किया! डाइट उपाआचार्य मंजू मेडम ने बताया की रीडिंग कैंपेन जोधपुर के सभी विद्यालयों 15 अगस्त से 8 सितंबर तक में चलाया जायेगा! इस के तहत समुदाय में बच्चों के पढ़ने व सीखने को लेकर जागरूकता फैलाई जायेगी और बच्चों के माता-पिता को प्रोत्साहित किया जायेगा की वें कम से कम प्रतिदिन 15 से 20 मिनट अपने बच्चों के साथ पढ़ने लिखने की रोचक गतिविधियाँ करें! इसके अलावा बच्चों के घर पर सीखने-सिखाने की गतिविधियों में भागीदारी करें! मेडम ने रीडिंग कैंपेन के लिए रूम टू रीड का आभार प्रकट किया! रूम टू रीड के जीतेन्द्र सिंह ने बताया की शिक्षा विभाग के सहयोग से इस कैंपेन को जोधपुर के सभी सरकारी विद्यालयों में चलाया जायेगा और शिक्षकों से सहयोग से बच्चों के अभिभावकों का विद्यालय से अधिक से अधिक जुड़ाव हो इस प्रकार की गतिविधियों की जायेगी! इस क्रम में शिवकान्त सिंह ने बताया कि इसके तहत कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए विद्यालय व समुदाय स्तर पर पढ़ने को लेकर बहुत सारी वर्चुअल गतिविधियाँ आयोजित कि जायेगी! इस कार्यक्रम के अवसर पर डाइट जोधपुर के इंद्रसिंह सिसोदिया, मूल सिंह, स्नेहलता औदीच्य, संयुक्ता गुप्ता, अंजू चौधरी, प्रदीप मोहन उदावत, रणधीर सिंह, हरचंद सिंह सोलंकी आदि ने भागीदारी करते हुए रीडिंग कैंपेन का प्रमोशन किया और सभी शिक्षकों और अभिभावकों को इस कैंपेन का हिस्सा बनने का संदेश दिया!
Tags
Jodhpur