संस्कृत महाविद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्थापना के लिए भूमि आवंटन तथा आईसीटी योजनान्तर्गत कम्प्यूटर लैब की स्थापना


एक आईना भारत
पाली सिटी,

 संस्कृत महाविद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्थापना के लिए भूमि आवंटन तथा आईसीटी योजनान्तर्गत कम्प्यूटर लैब की स्थापना


जिला कलक्टर अंश दीप ने कोविड काल में शिक्षा विभाग की ओर से मुहैया कराई जा रही ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच जिले के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले प्रत्येक बच्चे तक सुनिश्चित करने को कहा है। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग सोशल मीडिया का उपयोग कर 'स्माइल' कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करा रहा है, लेकिन कुछ बच्चों के पास डिजिटल साधनों के अभाव एवं दूरस्थ इलाकों में इन्टरनेट कनेक्टिविटी की बाधा की वजह से दिक्कत हो सकती है। इसलिए विभाग ऐसे बच्चों तक ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक उपाय अपनाएं। प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा उपलब्ध कराने से ही वांछित लक्ष्य की पूर्ति हो सकेगी।  
जिला कलक्टर ने संस्कृत महाविद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्थापना के लिए भूमि आवंटन तथा आईसीटी योजनान्तर्गत कम्प्यूटर लैब की स्थापना के लिए जनसहभागिता राशि प्राप्त कर कार्य को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के तहत शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद वेंडर्स को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराकर राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने 'बिना घर वाले समस्त लोगों के मकान बनवाने' के संकल्प के साथ कार्य करते हुए शहरी आवास योजना के लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश भी दिए।
और नया पुराने

Column Right

Facebook