आज तक अपने ये तो सुना होगा की इस दुनिया में माँ, बहिन, बेटी के साथ हैवानो ने अपनी हैवानियत दिखाई परंतु अब तो हैवानियत की सारी हदे पार कर दी अब तो पालतू जानवर गायें कीं बच्ची को भी नही छोड़ा




आज तक अपने ये तो सुना होगा की इस दुनिया में माँ, बहिन, बेटी के साथ हैवानो ने अपनी हैवानियत दिखाई परंतु अब तो हैवानियत की सारी हदे पार कर दी अब तो पालतू जानवर गायें कीं बच्ची को भी नही छोड़ा


लूणी क्षेत्र के पिपरली गांव में गौबच्छड़ी के साथ इन्सानरूपी जानवर द्वारा किए कुकर्म का मामला लूणी थाने में दर्ज

इंसान ने की हैवानियत की हदें पार 

पाली जिले की रोहट तहसील पांचपदरिया ग्राम से कामधेनु सेना के राष्ट्रीय सचिव अचलसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उन्हें  सूचना मिली कि पीपरली ग्राम के पताराम मेघवाल ने बच्छड़ी को बांधकर दुष्कर्म कर रहा था जिसे राह चलते पीपरली ग्राम के विक्रमसिंह , उम्मेदसिंह , मिठूसिंह इत्यादि ग्रामीणों के देखने पर वह खेतों में भाग गया । सूचना मिलते ही कामधेनु सेना के राष्ट्रीय सचिव राजपुरोहित अपनी टीम के साथ पीपरली ग्राम पहुंचे , पीपरली ग्राम के जागरूक गोभक्तों व सरपंच के सहयोग से आरोपी को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़, पुलिस के हवाले कर दिया , पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार किया।कामधेनु सेना के राष्ट्रीय सचिव अचलसिंह राजपुरोहित ने कहा इस घटना से खेतों में काम करने वाली बहन - बेटियां भी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है , घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है । इस तरह की घटना दुबारा ना दोहराई जाए  इस हेतु आरोपी पर जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही कर आरोपी को सलाखों के पीछे डाला जाये , इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं है जाएगी।क्योंकि गोमाता के साथ अत्याचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं है । कामधेनु सेना के राष्ट्रीय सचिव अचलसिंह राजपुरोहित ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ स्थानीय गोभक्तों गांव सरपंच द्वारा लूणी तहसील पहुंचकर थानाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसके बाद पुलिस कार्यवाही की गई। धारा 377 लगा अपराधी को गिरफ़्तार किया गया ।कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत ने बताया की कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज जी की तरफ से इस मामले में कार्रवाई करने वाली पूरी टीम को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
और नया पुराने