एक आईना भारत
खिचड़ लोहावट ब्लाक मंत्री नियुक्त
जोधपुर ग्रामीण लोहावट विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति लोहावट में रालोपा प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग के नेतृत्व मैं कार्यकारिणी का विस्तार करते वे लोहावट ब्लॉक के महामंत्री पद पर विकास खिचड विश्नोई को मनोनीत किया इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम खोजा, कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर श्रवण चौधरी, जिला अध्यक्ष रामदीन सिंगर लोहावट ब्लॉक अध्यक्ष ओमराम गोदारा श्रवण डूडी और समस्त आरएलपी कार्यकर्ता मौजूद रहे खीचड ने पार्टी पद प्राधिकारी का आभार जता कर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
Tags
Jodhpur