मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालोर का किया बहुमान
एक आईना भारत
आहोर
उपभोक्ता कांग्रेस जालोर जिलाध्यक्ष कानाराम सिंघल के नेतृत्व में चुन्नीलाल परिहार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालोर पद पर कार्यग्रहण करने पर कार्यालय में माला और साफा पहनाकर बहुमान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।सिंघल ने बताया कि उससे पूर्व चुन्नीलाल परिहार उप प्रधानाचार्य पद डाइट जालोर में परीक्षण के रूप 8 साल का शानदार कार्यकाल रहा है
मोहनलाल बोस शारीरिक शिक्षक,शिव प्रताप सिंह सरूपरा,नारायण लाल,नरेंद्र दवे समेत उपस्थित रहे।
Tags
ahore