कपड़ा मजदूर यूनियन की बालोतरा महारैली मे उमडा जनसेलाब


कपड़ा मजदूर यूनियन की बालोतरा  महारैली मे उमडा जनसेलाब 

एक आईना भारत/बम्बोर


बालोतरा कपड़ा मजदूरों की और से जारी हड़ताल नवे दिन भी जारी रही 
आज मजदूर यूनियन को और बुलाई गयी  भीड़ मे उमडा जनसेलाब बालोतरा की प्रशासन की निद उड़ा दी मजदूर यूनियन ने रैली निकालन विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


शहर के उपखंड कार्यालय में सोमवार को कडप्पा पेंडिंग मजदूर यूनियन बालोतरा जसोल की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पिछले 8 दिनों से यूनियन के सदस्य मजदूर थान सिंह डोली के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। 
बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे  मजदूरों की लंबे समय से मांग हैं कि उनकी मजदूरी में विभिन्न तरह के अलग-अलग वर्गों में बढ़ोतरी की जाए। यूनियन के थान सिंह डोली ने बताया कि  मजदूर यूनियन बालोतरा जसोल की ओर से मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर के कि पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन उस पर कोई विशेष चर्चा और मांगो को मारने को लेकर के उद्यमियों की तरफ से कोई रवैया नहीं मिला। ऐसे में पिछले 8 दिनों से मजदूर धरने पर बैठे थे। आज हजारो  की तादाद में मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर के उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मांग की है कि पिछले 4 वर्षों से चल रही मजदूरी दरों में मात्र 7 प्रति थान बढ़ाएं। थान की स्थाई लंबाई की जाए जो कि वर्तमान में 140, 150 ,165 तक के कट आ रहे हैं जिसको 120 की लंबाई में किया जाए यदि स्थान की लंबाई में बढ़ोतरी हो तो मजबूरी में भी 120 की लंबाई के बाद प्रति मीटर 20 पैसे बढ़ोतरी कर दी जाए। वही ज्ञापन में बताया कि सभी इकाइयों में मजदूरों के रहने खाने पीने की व्यवस्था की जाए। कार्य करने के दौरान मजदूरों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाए तथा इलाज के लिए अलग से आर्थिक सहायता दी जाए। रंगीन व्हाट्सएप थानों की सुखाई उत्तर आई के लिए मजदूरों को वर्तमान में केवल मात्र ₹9 प्रति थान दिए जा रहे हैं जिसकी एवज में 120 मीटर थान के लिए ₹115 प्रति स्थान मजदूरी दी जाए। प्रत्येक फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूरों को पीएफ और ईएसआई कार्ड बनाया जाए ताकि मजदूरों का भविष्य सुरक्षित रह सके। वही ज्ञापन में बताया कि अगर उद्यमी सभी प्रकार की मांगे नहीं मानते हैं तो आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन के बाद मजदूरों ने रैली बनाकर के एसडीम कार्यालय तक पहुंचे वहीं ज्ञापन सौंपा। के दौरान उमेदाराम बेनीवाल सहित भारी संख्या में मजदूर मौजूद रहे।मजदूर यूनियन के नेता थानसिंह डोली ने मजदूरों की और संबोधित किया  और यह मजदूरों के आजादी की लडाई का आगाज बताया और  हजारो की संख्या मे उमड़े जनसेलाब को मजदूरों के  आजादी की लडाई कितनी भी लंबी हो हम लड़ेगे
मजदूर यूनियन  पहली बार  सभी एक साथ समर्थन मे आये यह भी बड़ी बात है  उम्मीद राम जी बेनिवाल ने संबोधित करते हुए कहा की बालोतरा के मजदूरों की हालत बहुत खराब है अगर मांगे नही मानी गयी तो जेल भरो आंदोलन करेगे 
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष उदाराम जी मेघवाल ने कहा की मजदूरों के हक के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी साथ खड़ी है अगर मजदूर भइयो की मांग नही मानी गयी तो हम और बड़ा आंदोलन करेगे
फिर रैली रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते है मजदूर एकता जिंदाबाद के नारों के साथ उपखंड अधिकारी के कार्यालय पहुची और ज्ञापन देकर कल शाम तक अगर वार्ता नही बनी तो बुधवार को सम्पूर्ण बालोतरा के फेक्ट्रियो की तालाबन्दी करेगे और उसके लिए प्रशांसन की जिमेदारी होगी 
 साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, और सम्पूर्ण मजदूर यूनियन का सहयोग रहा
और नया पुराने