देवासी को सामाजिक सेवा व न्याय समिति का अध्यक्ष नियुक्त पद मिलने पर खुशी की लहर
पंचायत राज्य संस्था पंचायत समिति भीनमाल से मनाराम देवासी मोदरान को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध घोषित करने पर क्षैत्र के ग्रामवासियों व देवासी समाज व 36कॉम के समाज बंधुओं को खुशी जाहिर कर मिठाई बांटी।
जानकारी के अनुसार मनाराम देवासी श्री आशापुरी महोदरी माताजी ट्स्ट के महासचिव, अहमदाबाद रायका देवासी समाज के कर्मठ सदस्य, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत (विशेष पिछड़ा वर्ग) जिला जालौर के अध्यक्ष , पंचायत समिति भीनमाल के सदस्य, पशुपालक समाज के गौरवशाली शुभचिंतक, भामाशाह , जनसेवक, निर्भीक, कर्मठ, जुझारू, मृदुभाषी, सरल स्वभाव के धनी के व्यक्तित्व वाले समाज सेवी है।
वही मनाराम देवासी मोदरान को शुक्रवार को पंचायत समिति भीनमाल की स्थाई समिति के चुनाव निर्वाचन अधिकारी द्वारा सामाजिक सेवा एवं सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है निर्वाचित होने पर कई संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा छत्तीस कॉम के समाज व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चारों तरफ से अभिनंदन व शुभकामनाओं की झड़ी लगी हुई है।
Tags
bhinmal