नवनियुक्त डीआरएम का फुलेरा आगमन पर किया स्वागत स्वागत



नवनियुक्त डीआरएम का फुलेरा आगमन पर किया स्वागत स्वागत

अध्यक्ष अशोक वासदेव ने सभी ट्रेनों में एम एस टी की रखी मांग

मरुधर आईना

फुलेरा(निस):-रेलवे के नवनियुक्त, रेल मण्डल प्रबंधक डीआरएम नरेन्द्र पांडेय के फुलेरा आगमन पर दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत रजि. फुलेरा द्वारा रेल नगरी फुलेरा में  स्वागत किया गया। साथ ही सरकार द्वारा एक सितंबर से कॉलेज , कोचिंग सेंटर, एवम आईटीआई संस्थान खुलने पर, विधार्थियो एवम दैनिक रेल यात्रियों  को सभी ट्रेनों में एम एस टी की सुविधा नही मिलने पर  होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया, व सभी ट्रेनों में एम एस टी लागू करवाने का आग्रह किया गया।साथ ही 1 से 4 नंबर तक बनी नव निर्मित फुट ओवरब्रिज को रेल विश्रामगृह के सामने तक विस्तार करने का आग्रह किया जिस पर डीआरएम ने इसे स्वीकार कर जल्द ही काम शुरू करने की बात कही।इस मौके पर संघ अध्यक्ष  अशोक वासदेव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज आहूजा, डीआरयूसीसी सदस्य भरत मेवाड़ा, शक्ति सिंह, आलोक शर्मा, जितेन्द्र जादौन मौजूद रहे।
और नया पुराने