हल की पूजा कर मनाई भगवान बलराम जयंती
सभी भक्तों के लिए प्रसादी व चाय-पानी निःशुल्क व्यवस्था की
बलराम जयंती के दिन गाय का दूध व दही का सेवन निषेध-महामण्डलेश्वर
किसानों ने हल पूजा की, एक मासिक सत्संग कार्यक्रम में बताई बलराम की कथा
नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में भगवान बलराम के चित्रपट के समक्ष पुष्प व पुष्पमाला अर्पित कर व उनके शस्त्र हल की पूजा-अर्चना कर (हलषष्ठी) बलराम जयंती धूमधाम से मनाई गई।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि भादवा के पावन माह में महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के सानिध्य में चल रहे एक मासिक सत्संग कार्यक्रम के दौरान गो चिकित्सालय के दर्शनार्थ पधारे हुए किसानों ने भगवान बलराम जयंती के पावन पर्व पर बलराम के शस्त्र हल की पं. हरेन्द्र गौड़ द्वारा विधिवत् मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की।
साथ ही बड़ी संख्या में भक्तों ने भजनों की प्रस्तुति पर नृत्य कर आनन्द लिया। सभी भक्तों हेतु प्रसाद, बादाम कैसर युक्त स्वादिष्ट शरबत व चाय-पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई।
इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही।
Tags
news