बीजापुर गांव में लाइट कटौती व सड़को के बेहाल से ग्रामीण परेशान

बीजापुर गांव में लाइट कटौती व सड़को के बेहाल से ग्रामीण परेशान 

मरूधर आईना / 

बीजापुर ग्रामीणों को बिजली कटौती से काफी परेशान है ग्रामीणों ने बताया कि लगातार 5 दिन विधुत कटौती हो रही है विधुत सप्लाई भी इतनी ही है कि उससे एलईडी बल्प ही जलते हैह ,पंखे ,पानी की मोटर ,कम्प्यूटर ,का चलना मुश्किल है ,जब विधुत सप्लाई भी सुचारू रूप से शुरू नहीं होने से काफी दिक्कतो  का सामना करना पड रहा है अघोषित बिजली कटौती से आम ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बिजली गायब रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं। ग्रामीणों के अनुसार बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से कई व्यापारी व कई बिजली उपभोक्ता परेशान है। 

एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली से संबंधित कई काम काज लोगों का बिजली कटौती से जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में बिजली का न होना मुसीबत बढ़ा देता है। यही नहीं कभी-कभी सुबह के समय बिजली गुल रहने से पानी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली की समस्या का समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए।

सडको का हाल बेहाल, राहगीर परेशान 


वही चारभुजा मंदिर से लगाकर पुरानी पुलिस चौकी तक सड़क पूरी तरह टूटा हुआ है ,ग्रामीणों ने बीजापुर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मंडल से बात की थी व समस्या से अवगत करवाया था ,उन्होंने आश्वासन दिया था कि जुलाई महीने में सड़क निर्माण का कार्य करेंगे ,पर अभी तक समस्या का निवारण नही हुआ जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है ग्रामीणो ने कहा कि सड़क निर्माण होतो गंदगी नही फैलेगी और पानी एक जगह एकत्रित नही रहे जिससे बिमारीओं से बचा जाये।
और नया पुराने