कंवला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत ग्रामीणों में दिखा उत्साह



कंवला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत ग्रामीणों में दिखा उत्साह
 
आहोर उपखंण्ड क्षेत्र के कंवला ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में टीकाकरण अभियान के तहत 18वर्ष+ से ऊपर आयुवर्ग के महिला एवं पुरुषों को शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण अभियान के तहत दो सौ डोज आवंटित हुए थे। जो वैक्सीन प्रभारी एएनएम सर्वेश चौधरी एवं मांगीलाल की देखरेख में दो सौ व्यक्तियों का टिकाकरण तीन बजे तक हुआ। लगातार केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर किया जा रहा प्रचार-प्रसार अब सार्थक प्रयास साबित हो रहा है। अब आमजन स्वैच्छिक इच्छा से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आ रहें हैं। आमजन में लोगों द्वारा फैलाया गया भ्रम अब शिथिल पड़ रहा है। आम जन अब अपनी स्वास्थ्य लाभ एवं कोरोना की आने वाली लहर से पूर्व वैक्सीनेशन करावा कर इम्यूनिटी बढ़ाना चाहता है। इसी का परिणाम है कि आमजन अब कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अति उत्साहित नजर आ रहा है। इस मौके पर एएनएम सर्वेश चौधरी, मांगीलाल, ड्यूटी प्रभारी गणपत लाल, नवीन धाकड़, किशोर कुमार, छैल सिंह सिंधल, भंवर सिंह राठौड़, पीटीआई सरोज, बीएलओ झालाराम गुर्जर, धीरेन्द्र सिंह जाट सहित गणमान्य ग्रामवासी मौजूद थे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook