रानीवाड़ा डेयरी के चेयरमैन का हरियाली गांव के ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर किया स्वागत



रानीवाड़ा डेयरी के चेयरमैन का हरियाली गांव के ग्रामीणों ने माला व साफा  पहनाकर किया स्वागत
मरूधर भारत। 

जालौर सिरोही के सरस डेयरी के नव निर्वाचित चेयरमैन जोगसिह बालोत बनने पर हरियाली गांव के सरपंच बलाराम देवासी, एडवोकेट श्रवणसिंह बालोत, कुन्दन सिंह बालोत हरियाली ने शनिवार को हरियाली गांव में स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। बालोत ने ग्रामीणों का आभार जताया। डोडियाली सरपंच बलाराम देवासी, एडवोकेट श्रवणसिंह हरियाली,  कुंदनसिंह , कपुराराम ,वार्डपंच सोहन सिंह राठौड़, गणपतसिंह, रंजीतसिंह लाखाराम देवासी, जितेंद्र देवासी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
और नया पुराने