भामाशाहों ने दी विद्यालय विकास के लिए राशि तथा किया सम्मान
मरुधर इंडिया
आहोर
। आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा द्वारा कोरोना काल में विद्या मंदिर को आगे बढ़ाने के लिए जूनी साइकिल मित्र मंडल के द्वारा 15100 रुपये की सहयोग राशि प्रधानाचार्य जयंती लाल प्रजापत को प्रदान की गई । इसमें जूनी साइकिल सदस्य फूल चंद छिपा उपस्थित हुए । उन्होंने विद्या मंदिर व समिति सदस्यों का धन्यवाद् किया तथा आगे भी पूरी ताकत से विद्या मंदिर को सहयोग की बात की गई। तथा उन्होंने भैया बहिनों के बेहतर भविष्य निर्माण को भविष्य में भी हर संभव सहयोग करने का आश्वाशन दिया । प्रधानाचार्य जयंतीलाल प्रजापत व विद्यालय प्रबंधक का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर माणक माली, गणेशाराम लुहार,शंकर लाल सुथार, माध्यमिक प्रधानाचार्य वने सिंह उदावत, तथा पूर्व छात्र परिषद् सह संयोजक प्रबंध समिति प्रचार प्रमुख रमेश कुमार टेलर आदि उपस्थित रहें ।
Tags
ahore