कोरोनाकाल में स्कूल स्टाफ और जन सहयोग से स्कूल का किया कायाकल्प


केरु/जोधपुर


केरु पंचायत समिति के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधियों की ढाणी घण्टियाला केरु में जन सहयोग और स्कूल के स्टाफ द्वारा कोरोना काल मे विद्यालय परिसर में पेंसठ छायादार पौधे व दो सौ पचास वर्गफुट में दुब लगाकर गार्डन विकसित किया गया। गार्डन के चारों तरफ पत्थर लगाकर फुलवारी पौधे व फव्वारो द्वारा सिंचाई सिस्टम तथा बून्द बून्द सिस्टम लगाया गया वही विद्यालय में चार पँखे, चालीस डेस्क ,स्टेज निर्माण,लेक्सर स्टेण्ड, बनाया गया विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा गार्डन विकसित के लिए इक्यावन हजार रूपये दिए गये  ये जानकारी हमे प्रधानाध्यापक मादाराम सोलंकी द्वारा दी गई ओर उन्होंने अध्यापक सफी मोहम्मद, मोहम्मद दानिश,अध्यापिकाए ट्विंकल वर्मा,ज्योति शर्मा, पूजा शर्मा, अंजू शर्मा व जिन्होंने सहायता दी उनका आभार व्यक्त किया
और नया पुराने