किसानों ने नष्ट हुई फसल की गिरदावरी करवाने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



किसानों ने नष्ट हुई फसल की गिरदावरी करवाने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मरूधर भारत। उम्मेदपुर

आहोर तहसील के पटवार सर्कल  उम्मेदपुर  के किसानों ने बारिश नहीं होने से खराब हुई फसलों को गिरदावरी करवाने को लेकर आहोर  उपखंड अधिकारी  को सौंपा ज्ञापन। जिसमें किसानों ने बताया  की पटवार सर्कल उम्मेदपुर  के मौरू गांव में किसानों ने   वर्ष 2021 की खरीफ  की फसल में मुग,तिल,ग्वार,बाजरा की फसल बोई थी अब बरसात नहीं होने से खेतों व कुओं पर खड़ी खरीफ की फसल सम्पूर्ण 100% नष्ट हो चुकी है। अब  जली हुई फसल की गिरदावरी जल्द पटवारी से करवाने के आदेश व साथ ही  गांव के चार  जिम्मेदार किसानो को साथ में रखे जाये ताकी नष्ट हुई फसल की सपष्ट हो सके। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देकर  राजस्व रिकार्ड में खराब हुई फसल की खराब दर्ज करवाकर बीमा क्लेम दिलाने के आदेश करावने की मांग की। इस मौके पर किसान नेता उम्मेदसिंह मोरूआ,शैतानसिह बालोत, सवाईसिंह,राणसिह मोरूआ,दिपसिह मोरूआ सहित कई किसान मौजूद थे।
और नया पुराने