स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ हुआ राष्ट्रगान,मारवाड़ में नही हुआ कोरोना वॉरियर्स का सम्मान



स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ हुआ राष्ट्रगान,मारवाड़ में नही हुआ कोरोना वॉरियर्स का सम्मान 


मारवाड़ जंक्शन:-स्वतंत्रता दिवस को लेकर मारवाड़ उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी अजय अमरावत के मुख्य आतिथ्य व् प्रधान मंगलाराम देवासी की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया ! ध्वजारोहण के बाद पुलिस द्वारा सलामी दी गई व् राष्ट्रगान का गाया गया !कार्यक्रम का समापन एन सी सी द्वारा वृक्षारोपण के साथ किया गया ! अन्य उपखंड की तरह मारवाड़ जंक्शन में कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह का आयोजन उपखंड प्रशासन द्वारा नही किया गया जो की चर्चा का विषय बना रहा ! इस मोके पर थानाधिकारी मोहनसिंह भाटी,नायब तहसीलदार ओम अम्रत,विकास अधिकारी किशनसिंह,कार्यवाहक प्राचार्य भवंरसिंह राजपुरोहित,मिश्रीलाल बंजारा,नोह्म्म्द रफी,वार्डपंच शहनाज पठान,लक्ष्मणदास सावालानी,विनोद जीनगर,हेमन्त जेन मोजूद रहे !इसी तरह राजकीय सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी डॉ बी डी नाहर व् डॉ लीला ने ध्वजारोहण किया !
और नया पुराने