ग्राम विकास अधिकारी संघ ने सौपा ज्ञापन
मारवाड़ जंक्शन:-राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ मारवाड़ जंक्शन ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा । ग्राम विकास अधिकारी संघ के मारवाड़ अध्यक्ष आसुतोष आढा ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की पांचवे व छठे वेतनमान की विसंगति दूर कर ग्रेड पे 3600 पे बेण्ड 9300-34800 सातवे वेतन आयोग एल 10-33800 की स्वीकृति करवाने,स्थानांतरण नीति,पदोन्नति प्रकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर पीओ मदनसिंह को ज्ञापन सौपा गया । इसके साथ ही ग्राम गिकास अधिकारी संघ ने आगामी 1 सितंबर से सभी ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करने की भी घोषणा की गई । इस मौके पर मोहनलाल,भेराराम,आसुतोष शर्मा,भेराराम सहीत अन्य ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे ।
Tags
marwarjunction