प्रधान देवासी ने विभिन्न गांवों में नरेगा कार्य स्थल का किया निरीक्षण



प्रधान देवासी ने विभिन्न गांवों में नरेगा कार्य स्थल का किया निरीक्षण

मारवाड़ जंक्शन:-पँचायत समिति के प्रधान मंगलाराम देवासी ने क्षेत्र के विभिन्न नरेगा स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।यहां प्रधान देवासी ने अन्नजी की ढाणी,बासनी जोजावर,काकरिया नाडी में नरेगा स्थल का निरीक्षण किया व श्रमिको से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए प्रधान ने मेट से बात कर श्रमिको को मिलने वाले भुगतान,छाया पानी की व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को लेकर बात की ।उन्होंने कहा कि नरेगा के तहत प्रत्येक परिवार को मजदूरी मिले इस प्रकार से प्रत्येक ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया है । इस मौके पर मेट जवानाराम,बाबूलाल,दुदाराम, बाबरराम, सुगना देवी,छजन देवी,मैथी देवी सहित अन्य महिला व पुरुष श्रमिक मौजूद रहे ।
और नया पुराने