पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल शिकारपुरा धाम पैदल यात्रा का स्वागत


पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल शिकारपुरा धाम पैदल यात्रा का स्वागत

मरुधर आईना 
आहोर 

 सवाराम पटेल एडवोकेट सदस्य राजस्थान प्रदेश कमेटी आहोर फार्म हाउस से भगवान शिव,माँ भवानी माताजी मंदिर व घर पर राजाराम महाराज की पूजा अर्चना करते हुए टीम के साथ पैदल यात्रा प्रारम्भ की।
कानाराम सिंघल जिलाध्यक्ष उपभोक्ता कांग्रेस जालोर ने बताया कि एडवोकेट सवाराम पटेल ने कोविड-19 में धर्मपत्नी व स्वयं के कोरोना संक्रमण ग्रसित हो जाने पर जन जन के आस्था के प्रतिक राजाराम महाराज से मन्नंत की व पूर्ण होने पर टीम पदमाराम चौधरी भवरानी,हिम्मताराम चौधरी रुडमाल की ढाणी,के संग आहोर से पैदल यात्रा खारा, जोगावा,शंखवाली,चूण्डा, किशनगढ़,मोहिवाड़ा,निम्बला होते हुए आज रात्रि विश्राम
अमरतिया धाम उमकली जन जन के लाड़ले बाबा रामदेव के मंदिर पर करेंगे।
वही जोगावा स्कूल के पास,शंखवाली महादेव मंदिर बस स्टेंड,हाई स्कूल शंखवाली मुख्य मार्ग,चमत्कार हनुमान मंदिर शंखवाली,चूण्डा ग्रामीणों द्वारा माला,साफा, पहनाकर ढोल धमाकों के संग बहुमान किया।
एडवोकेट पटेल ने बताया कि आहोर से शिकारपुरा तक समस्त देवी देवताओं के मंदिर पर नतमस्तक करते हुए देश के लोगों के लिए खुशहाल की मन्नत करते हुए विभिन्न अलग अलग गांवों से श्रदालु पैदल यात्रा में एडवोकेट मांगीलाल चौधरी सदस्य पंचायत समिति आहोर,लादूराम चौधरी निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष भाद्राजून,जुजाराम चौधरी शामिल होंगे।
और नया पुराने