अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के एक गांव एक तिरंगा महाअभियान के तहत् स्वाधीनता दिवस पर जगह जगह पर फहराए तिरंगे ।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के एक गांव एक तिरंगा महाअभियान के तहत् स्वाधीनता दिवस पर जगह जगह पर फहराए तिरंगे ।

मरुधर आईना 
आहोर 
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कार्यकर्ताओं तथा नगर वासियों द्वारा एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत जालौर जिले के आहोर तहसील के विभिन्न गांवों में तिरंगा फहराया गया । एबीवीपी नगर उपाध्यक्ष रमेश कुमार टेलर ने बताया कि आहोर नगर में एकता स्मारक खालसा बस स्टैंड तथा विवेकानंद उद्यान पुराना बस स्टैंड पर कोराना गाइड लाइन के तहत् सामूहिक 75 वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य आतिथ्य आहोर अतिरिक्त थानाधिकारी तथा भारतीय सेना सैनिक घेवर लाल देवासी  ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया । इस मौके पर एबीवीपी जिला सह संयोजक प्रवीण गर्ग,नगर मंत्री नरेश माली, सह मंत्री मनोज प्रजापत, रणजीत सिंह , भरत प्रजापत, महेन्द्र सिंह राजपुरोहित , अमृत सिंह चौहान, सुरेश सेन, आदि एबीवीपी कार्यकर्ता तथा नगरवासी उपस्थित रहें ।
और नया पुराने